सिमडेगा : पति की निर्मम हत्‍या की आरोपी पत्‍नी सहित 4 लोग गिरफ्तार


01/02/2019

सिमडेगा : पति की निर्मम हत्‍या की आरोपी पत्‍नी सहित 4 लोग गिरफ्तार

रविकांत साहू, सिमडेगा

सिमडेगा जिला के कोलेबिरा थाना क्षेत्र में एक पत्नी ने अपने ही पति की धारदार हथियार से मारकर निर्मम हत्या कर दी थी. हत्या के आरोप में पुलिस ने पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है. घटना 29 जनवरी की रात की है. घटना की रात रनिया थाना क्षेत्र के खटंगा निवासी मनोज मिश्रा अपने ससुराल लचरागढ़ आये थे.

इसी दिन उनकी पत्नी ने अपने पिता और भाइयों के साथ मिलकर मनोज मिश्रा की हत्या की साजिश रची. पत्नी वृंदावती कुमारी ने मनोज मिश्रा को नशे में धुत कर चाकू से मारकर उनकी हत्या कर दी. हत्या के बाद वृंदावती कुमारी ने अपने पिता रविंद्र नाथ एवं भाई अभिमन्यु सहित ऋषि के साथ मिलकर शव को एक खेत में फेंक दिया.

मामले को लेकर पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया था. छानबीन के क्रम में घटनास्थल के पास ही एक मोबाइल झाड़ी में मिला था. जिसके आधार पर पुलिस हत्या में शामिल लोगों तक पहुंच पाई. इधर हत्या के आरोपी वृंदावती कुमारी ने बताया कि उसका पति मनोज मिश्रा उसे हमेशा प्रताड़ित करता रहता था. जिससे वह तंग आ चुकी थी.

इधर पुलिस ने हत्या के आरोप में पत्नी वृंदावन कुमारी उसके पिता रविंद्रनाथ, अभिमन्यु तथा ऋषि सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. एसपी संजीव कुमार ने घटना के उद्भेदन में शामिल कोलेबिरा थाना प्रभारी रविशंकर, जवान रंजीत महतो एवं रामकुमार शर्मा को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित करने की बात कही.

Measure
Measure