पत्नी के झगड़े से तंग पति ने खाया जहर

पत्नी के झगड़े से तंग पति ने खाया जहर

धनबाद | निरसा निवासी 28 वर्षीय दिनेश राय ने रविवार को जहर खा आत्महत्या का प्रयास किया। जहर खाने के बाद तबियत बिगड़ने...

Dainik Bhaskar

Jun 25, 2018, 02:30 AM IST
धनबाद | निरसा निवासी 28 वर्षीय दिनेश राय ने रविवार को जहर खा आत्महत्या का प्रयास किया। जहर खाने के बाद तबियत बिगड़ने पर परिजनों ने इलाज के लिए पीएमसीएच में भर्ती कराया। अस्पताल के प्वाइजनिंग वार्ड में भर्ती दिनेश ने बताया कि रोज-रोज प|ी झगड़ा करती है। झगड़े से तंग आकर आज गुस्से में पहले शराब पी इसके बाद घर में रखा जहर खा लिया। वहीं परिजनों का कहना था शराब पीने के कारण अक्सर पति-प|ी में झगड़ा होता है। अस्पताल में मरीज का इलाज किया जा रहा है। डॉक्टरों के अनुसार मरीज की हालत स्थिर है।
Measure
Measure