प्रेमी के साथ मिलकर पत्नी ने ही की थी पति की हत्या


04/02/2019

प्रेमी के साथ मिलकर पत्नी ने ही की थी पति की हत्या

दो दिन पहले गणदेवी के सोनवाड़ी गांव में अंबिका नदी किनारे एक व्यक्ति की हत्या कर फेंका गया शव पुलिस को मिला था। जांच में जुटी पुलिस ने...

नवसारी।दो दिन पहले गणदेवी के सोनवाड़ी गांव में अंबिका नदी किनारे एक व्यक्ति की हत्या कर फेंका गया शव पुलिस को मिला था। जांच में जुटी पुलिस ने मृतक की पत्नी और उसके प्रेमी को हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार अनैतिक संबंधों के चलते हत्या को अंजाम दिया गया था।

जानकारी के अनुसार अंबिका नदी के किनारे मिले शव की पहचान पुलिस ने चिखली तहसील के सादकपोर निवासी दीपक आहीर के तौर पर की थी। दीपक के भाई ने हत्या में दीपक की पत्नी बीना और उसके प्रेमी अभिषेक कुशवाहा पर शंका व्यक्त की थी। इसके बाद गणदेवी पुलिस के अलावा एलसीबी और एसओजी की तीन टीमें बनाकर जांच शुरू की गई थी।

एलसीबी ने मृतक दीपक, उसकी पत्नी बीना और अभिषेक कुशवाहा के मोबाइल की कॉल डिटेल्स खंगालने पर तीनों की लॉकेशन एक जगह दिखी। बीना से पूछताछ की तो उसने प्रेमी अभिषेक के साथ मिलकर पति की हत्या करना कबूल कर लिया। एलसीबी ने बीना और उसके प्रेमी अभिषेक कुशवाहा निवासी कडोदरा, सूरत को गिरफ्तार कर गणदेवी पुलिस के सुपुर्द कर दिया।

पुलिस जांच में सामने आया कि दीपक पत्नी बीना के साथ चिखली, खेरगाम समेत अन्य ग्रामीण क्षेत्र के व्यापारियों के लिए सूरत मिलेनियम मार्केट से साडिय़ां लाकर बेचता था। उसकी मुलाकात अभिषेक कुशवाहा से हुई थी। अभिषेक इसके बाद दीपक के घर भी जाने लगा। इस दौरान बीना के साथ प्रेम हो गया। पता चलने पर दीपक ने अभिषेक का घर आना बंद कर बीना को भी घर से बाहर निकलने से मना कर दिया था।

इस बात को लेकर दीमक और बीना का झगड़ा होता रहता था और कई बार बीना की पिटाई भी वह कर चुका था। तंग आकर बीना ने अभिषेक के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची। 15 जनवरी की रात बीना व दीपक कड़ोदरा चौराहे के पेट्रोल पंप से अभिषेक को साथ लेकर निकले।

रास्ते में बीना ने पति से झगड़ा किया और पलसाणा के पास सिर में लोहे की रॉड से हमला कर दिया। उसके बाद अभिषेक के साथ पिकअप में डालकर गणदेवी की ओर बढ़े। रास्ते में बीना ने दीपक के सिर पर कई वार किया और अंबिका नदी के पुल से नदी में फेंक कर फरार हो गए। बाद में पिकअप वैन से खून का धब्बा मिटा दिया था।

प्रेमी के साथ मिलकर पत्नी ने पति को दी ऐसी दर्दनाक मौत, सुनकर कांप जाएगा आपका कलेजा
00:00
01:42
Ad
Quality
Quality
Auto
360p - 940 kbps
480p - 1455 kbps
720p - 2719 kbps
Measure
Measure