Wife Involved In Husband Murder In Fatehpur | पति को खाने में जहर देने के बाद पत्नी ने प्रेमी को बुलाया घर, बेहोशी की हालत में कुल्हाड़ी से काटा


30/01/2020
https://www.abpganga.com/kanpur/wife-involved-in-husband-murder-in-fatehpur-42347

पति को खाने में जहर देने के बाद पत्नी ने प्रेमी को बुलाया घर, बेहोशी की हालत में कुल्हाड़ी से काटा

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां पत्नी ने पहले पति को खाने में जहर दिया फिर प्रेमी के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

फतेहपुर, एबीपी गंगा। यूपी के फतेहपुर जिले से रिश्तों को शर्मशार करने का मामला सामने आया है। यहां पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति को पहले तो जहर दिया फिर कुल्हाड़ी से काटकर मौत के घाट उतार दिया। दिल-दहला देने वाली इस वारदात के बाद पूरे इलाके में दहशत फैल गई। वारदात हुसैनगंज थाने के चांदपुर गांव की है।

जसवंत सिंह अपनी पत्नी के साथ घर पर सो रहे थे। इसी बीच रात करीब एक बजे के लगभग हमलावरों ने धारदार हथियार से हत्या कर दी। मृतक के भाई जीतेंद्र सिंह ने बताया कि यशवंत की पत्नी का गांव के ही संग्राम सिंह नाम के युवक के साथ पिछले कई साल से संबंध था। जिसका मृतक यशवंत विरोध किया करता था। मृतक के भाई ने बताया कि पहले उसके भाई को खाने के साथ जहर दिया गया और फिर बेहोश होने पर धारदार हथियार से काटकर उसकी हत्या कर दी गई।

सनसनीखेज मामला सामने आने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मामले में मृतक के परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर पड़ताल शुरू कर दी गई है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही पूरे मामले का खुलासा होगा।

Measure
Measure