मेरठः प्रेमी के साथ मिलकर कराई पति की हत्या, आरोपी प्रेमी गिरफ्तार, महिला की तलाश जारी-Navbharat Times
30/01/2019
मेरठः प्रेमी के साथ मिलकर कराई पति की हत्या, आरोपी प्रेमी गिरफ्तार, महिला की तलाश जारी
मेरठ जिले में प्रेम संबंधों में आड़े आने पर महिला ने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या करा दी। पुलिस ने मृतक के भाई की तहरीर पर तीन लोगों को नामजद आरोपी बनाया है। इसमें से मुख्य आरोपी इमरान को गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं आरोपी महिला अभी फरार है।
नवभारत टाइम्स | Updated:Jan 30, 2019, 06:01PM IST
शादाब रिजवी, मेरठ
उत्तर प्रदेश के मेरठ में पति-पत्नी के पवित्र रिश्ते को कलंकित करने वाला एक वाकया सामने आया है। जिले में एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या करा दी। पुलिस ने आरोपी महिला के प्रेमी को दबोच लिया है। वहीं फरार महिला की तलाश में दबिश दी जा रही है।
मामला मेरठ जिले के मुडाली थाने के गांव अजराड़ा का है। गांव के ही रहने वाले 21 साल के नईम का शव सोमवार को खेत में पड़ा मिला था। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी थी। पुलिस के मुताबिक रविवार (27 जनवरी) की शाम को नईम घर से आरामनशीन जाने के लिए निकला था लेकिन सुबह होने तक घर वापस नहीं आया। बाद में उसका शव खेत से बरामद किया गया। नईम के भाई नदीम ने पड़ोसी इमरान, मृतक की पत्नी बुशरा और एक अन्य महिला के खिलाफ शक के आधार पर एफआईआर दर्ज कराई थी।
पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि आरोपी इमरान अविवाहित है और उसका नईम की पत्नी बुशरा के साथ अवैध संबंध था। इस बात को लेकर इमरान और नईम में कई बार झगड़ा हो चुका था। प्रेम प्रसंग में आड़े आने के चलते इमरान ने नईम को रास्ते से हटाने का फैसला किया और 27 जनवरी की रात को आरामनशीन जाते वक्त उसने नईम को साथ ले लिया। पुलिस ने बताया कि खेत में ले जाकर इमरान ने पहले नईम को बियर पिलाई और फिर धारदार हथियार से उसका गला रेत दिया।
राजेश कुमार के मुताबिक इमरान को गिरफ्तार कर लिया है और हत्या में इस्तेमाल किया गया धारदार हथियार भी बरामद कर लिया है। पुलिस नईम की पत्नी की तलाश कर रही है। वहीं तीसरी आरोपी महिला की वारदात में कोई सहभागिता नहीं मिली है।
उत्तर प्रदेश के मेरठ में पति-पत्नी के पवित्र रिश्ते को कलंकित करने वाला एक वाकया सामने आया है। जिले में एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या करा दी। पुलिस ने आरोपी महिला के प्रेमी को दबोच लिया है। वहीं फरार महिला की तलाश में दबिश दी जा रही है।
मामला मेरठ जिले के मुडाली थाने के गांव अजराड़ा का है। गांव के ही रहने वाले 21 साल के नईम का शव सोमवार को खेत में पड़ा मिला था। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी थी। पुलिस के मुताबिक रविवार (27 जनवरी) की शाम को नईम घर से आरामनशीन जाने के लिए निकला था लेकिन सुबह होने तक घर वापस नहीं आया। बाद में उसका शव खेत से बरामद किया गया। नईम के भाई नदीम ने पड़ोसी इमरान, मृतक की पत्नी बुशरा और एक अन्य महिला के खिलाफ शक के आधार पर एफआईआर दर्ज कराई थी।
पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि आरोपी इमरान अविवाहित है और उसका नईम की पत्नी बुशरा के साथ अवैध संबंध था। इस बात को लेकर इमरान और नईम में कई बार झगड़ा हो चुका था। प्रेम प्रसंग में आड़े आने के चलते इमरान ने नईम को रास्ते से हटाने का फैसला किया और 27 जनवरी की रात को आरामनशीन जाते वक्त उसने नईम को साथ ले लिया। पुलिस ने बताया कि खेत में ले जाकर इमरान ने पहले नईम को बियर पिलाई और फिर धारदार हथियार से उसका गला रेत दिया।
राजेश कुमार के मुताबिक इमरान को गिरफ्तार कर लिया है और हत्या में इस्तेमाल किया गया धारदार हथियार भी बरामद कर लिया है। पुलिस नईम की पत्नी की तलाश कर रही है। वहीं तीसरी आरोपी महिला की वारदात में कोई सहभागिता नहीं मिली है।
uttar pradesh
News से जुड़े हर ताज़ा अपडेट पाने के लिए NBT के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें
Web Title woman involve in murder of husband along with lover
(Hindi News from Navbharat Times , TIL Network)
पाइए उत्तर प्रदेश समाचार (UP News) और मेरठ समाचार (Meerut News) सबसे पहले नवभारत टाइम्स पर। नवभारत टाइम्स से हिंदी समाचार (Hindi News) अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करें Hindi News App और रहें हर खबर से अपडेट।
Measure
Measure