पत्नी शादी में गई, पति ने लगाई फांसी
पत्नी शादी में गई, पति ने लगाई फांसी
Indore News - इंदौर | प|ी, बच्चों के साथ शादी में शामिल होने राजस्थान गई, यहां पति ने शनिवार को फांसी लगाकर जान दे दी।अन्नपूर्णा...
Dainik Bhaskar
Dec 16, 2018, 03:31 AM IST
इंदौर | प|ी, बच्चों के साथ शादी में शामिल होने राजस्थान गई, यहां पति ने शनिवार को फांसी लगाकर जान दे दी।अन्नपूर्णा पुलिस के मुताबिक मृतक राजेश (40) पिता मूलचंद टाटवाल निवासी महावर नगर था। बड़े भाई दिलीप ने बताया राजेश की प|ी निर्मला, बेटा राहुल (19) और पिंकी (17) रिश्तेदार के यहां शादी में सोमवार से टोंक (राजस्थान) गए हैं। यहां वह अकेला था। सुबह 6 बजे मैंने चाय पीने के लिए आवाज लगाई तो उसने कोई जवाब नहीं दिया। जब मेरे बेटे राहुल ने दरवाजे से झांककर देखा तो वह साड़ी के बने फंदे पर लटका था।
Measure
Measure