झगड़े के बाद पति ने की आत्महत्या
झगड़े के बाद पति ने की आत्महत्या
धनवार थाना क्षेत्र के करगालीखुर्द में शनिवार देर रात पति से झगड़ा करना एक महिला को काफी महंगा पड़ा। पत्नी के झगड़े से आहत पति ने पत्नी की साड़ी को ही फंदा बनाकर आत्महत्या।जानकारी के अनुसार, घटना के बाद पत्नी भी घर से फरार हो गई है। सूचना पर रविवार को धनवार पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को जब्त करने के बाद कानूनी कार्यवाही में जुट गई है। जानकारी के अनुसार करगालीखुर्द के रहनेवाले रामदेव महतो के पुत्र जीतेन्द्र यादव (25) वर्ष एवं पुत्रवधू मीना देवी के बीच शनिवार देर रात लगभग नौ बजे किसी बात को लेकर आपस में कहा सुनी हो गई। परिवारवालों की मानें तो घटना के बाद मृतक जीतेन्द्र की पत्नी मीना घर से परिजनों को कुछ बिना बताये घर से निकल गई। जिसके बाद घर के परिवार मामले की जानकारी लेने के लिए पुत्र वधू की खोजबीन करने लगे। जब वह नहीं मिली तो परिवार के बाकी सदस्य मामले की सच्चाई जानने कमरे के अन्दर गए तो जीतेन्द्र को फांसी के फंदे से झूलता देख सभी दंग रह गए। इस बाबत मामले के अनुसंधान में जुटे एएसआई इस्माल मरांडी ने बताया कि फिलहाल घटना की पूरी जानकारी नहीं मिल सकी है। बताया कि मृतक के परिवारवालों ने मौखिक रूप से पुलिस को घटना की जानकारी दी है। लिखित तौर पर शिकायत मिलते ही विधिवत कार्रवाई की जाएगी।