In order to teach the husband a lesson in illegal relations with the brother-in-law, he had to push the children into the canal and get them killed. | देवर से अवैध संबंधों में अड़चन बने पति को सबक सिखाने को बच्चों को नहर में धक्का दे मरवाया - Dainik Bhaska
https://www.bhaskar.com/local/punjab/patiala/news/in-order-to-teach-the-husband-a-lesson-in-illegal-relations-with-the-brother-in-law-he-had-to-push-the-children-into-the-canal-and-get-them-killed-128287372.html
कातिल मम्मी:देवर से अवैध संबंधों में अड़चन बने पति को सबक सिखाने को बच्चों को नहर में धक्का दे मरवाया
- 19 माह बाद सुलझा खेड़ी गंडिया से गायब बच्चों का मामला
पुलिस ने गांव खेड़ी गंडिया के सगे भाई जशनदीप और हशनदीप के कत्ल के मामले को सुलझा लिया है। पुलिस के अनुसार हत्या बच्चों की मां ने अपने प्रेमी देवर के साथ मिल की थी। पुलिस ने दोनों के गिरफ्तार 5 दिन का रिमांड लिया है। पुलिस के अनुसार 22 जुलाई 2019 को जशनदीप और हशनदीप घर के पास दुकान से कोल्ड ड्रिंक लेने गए थे।
बाद में उनके नहर से बरामद हुए थे। मामला बहुचर्चित रहा था। उस समय के एसएसपी मनदीप सिंह सिद्धू ने जांच लिए टीमें बनाई थी। अब मौजूदा एसएसपी विक्रमजीत दुग्गल के नेतृत्व में डीएसपी घनौर की अगुवाई में बनाई टीम ने करीब डेढ़ साल जांच के बाद बच्चों के असल कातिल उनकी मां मनजीत काैर और उसके प्रेमी देवर बलजीत सिंह को गिरफ्तार किया है।
एसएसपी विक्रमजीत दुग्गल ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि गांव खेड़ी गंडिया में सगे भाई जशनदीप और हशनदीप की मौत के मामले की पड़ताल लगातार जारी थी। कोविड-19 के चलते थोड़ा धीमी हो गई थी, लेकिन करीब 3 महीनों से हर पहलू से जांच की जा रही थी। फिर से हर बयान को चेक करने के अलावा आरोपियों से पूछताछ की गई। कड़ी दर कड़ी मिलते हुए आरोपी कातिलों के चेहरे सामने आए। कातिल बच्चों की मां मनजीत कौर और उसका प्रेमी बच्चों का चाचा बलजीत सिंह ही निकले।
डेढ़ साल से थे प्रेम संबंध - एसएसपी ने बताया कि आराेपियाें के करीब डेढ़ साल से प्रेम संबंध थे। मनजीत के पति काे शक हाे गया था। व पत्नी काे रोकता था। इसी रंजिश में उन्हाेंने यह कदम उठाया। आरोपी मां और उसके प्रेमी के दिए गए बयानों को जांचा गया। आरोपियों का करीब डेढ़ महीना पहले लाई डिटेक्टिव टेस्ट भी करवाया था। आराेपियाें से पूछताछ की जारी है।
प्रेमी संग मिल बनाया था प्लान -एसएसपी ने बताया कि दोनों आरोपियों ने पूछताछ में माना है कि दीदार सिंह को मनजीत और बलजीत के प्रेम संबंधों का पता चल गया था। उसने अपनी पत्नी को कई बार समझाने की कोशिश की, लेकिन मनजीत ने पति को सबक सिखाने के लिए प्रेमी संग मिल बच्चों की हत्या का प्लान बना लिया। इसके तहत उसने प्रेमी बलजीत की मदद से बच्चों को कोल्ड ड्रिंक पिलाने व नहर दिखाने की बात कह घर से बाहर भेजा। बलजीत ने अपने साथ ले जाकर बच्चों को नहर में धक्का दे दिया। महिला ने बच्चों को यह कह भेजा था कि तुम्हारा चाचा तुम्हें कोल्ड ड्रिंक दिलाएगा और नहर दिखाकर लाएगा।
मनजीत कौर ने पति से छिपाकर रखा था फोन- घटना को अंजाम देने के लिए मनजीत कौर ने एक मोबाइल फोन छिपाकर रखा था। सिम भी कातिल बलजीत के नाम थी। आरोपियों ने घटना के दिन उस मोबाइल फोन का ही इस्तेमाल किया था। यह उसी दिन शाम को घटना को अंजाम देने के बाद बंद हो गया था। रात करीब 11 बजे बलजीत उनके घर में आकर मनजीत से मोबाइल भी लेकर चला गया था। इसे बाद में तोड़कर फेंक दिया था। एसएसपी दुग्गल ने बताया कि बलजीत डेंटिंग-पेंटिंग करता है। उसने दोस्त की स्कूटी मांगी और शराब के नशे में टल्ली होकर बनाए प्लान को अंजाम दिया। आरोपी ने बच्चों को नहर में फेंकने के बाद वापस अपनी वर्कशॉप में आकर फिर शराब पी थी।
आज मेरे बच्चों की आत्मा को मिलेगी शांति : पिता
मृतक बच्चों के पिता दीदार सिंह ने बताया कि वह करीब डेढ़ साल से कभी एसएसपी, कभी डीएसपी ऑफिस, तो कभी डीजीपी ऑफिस के चक्कर लगा रहा था। अब जाकर पुलिस ने इंसाफ का रास्ता दिखाया है। आज उसके बेटों की आत्मा को शांति मिलेगी। क्योंकि बच्चों के असल कातिल पुलिस ने गिरफ्तार कर लिए हैं। आरोपियों को फांसी की सजा मिलने के बाद ही बच्चों को इंसाफ मिलेगा। तब तक इंतजार करूंगा।
आज का राशिफल
पॉजिटिव- आज आर्थिक स्थिति बेहतर होगी। पिछले कुछ समय से किसी कार्य के लिए किए गए प्रयासों के उचित लाभ मिलेंगे। अपने उसूलों और आदर्शो के साथ आप किसी भी प्रकार का समझौता नहीं करेंगे। जिससे समाज में उचित ...