पत्नी से संबंध से नाराज पति ने युवक से की मारपीट, मौत
08/01/2019
पत्नी से संबंध से नाराज पति ने युवक से की मारपीट, मौत
Jodhpur News - 27 दिसंबर को मारपीट के बाद एमडीएम अस्पताल में भर्ती युवक ने तोड़ा दम क्राइम रिपोर्टर | जोधपुर कुड़ी भगतासनी...
Dainik Bhaskar
Jan 08, 2019, 04:01 AM IST
27 दिसंबर को मारपीट के बाद एमडीएम अस्पताल में भर्ती युवक ने तोड़ा दम
क्राइम रिपोर्टर | जोधपुर
कुड़ी भगतासनी इलाके में दस दिन पहले प|ी से अवैध संबंध के चलते पति ने एक युवक के साथ मारपीट कर उसे गंभीर घायल कर दिया। युवक ने एमडीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर में रविवार को दम तोड़ दिया।
पुलिस ने विजय कुमार (22) पुत्र गोगाराम के शव का सोमवार को पोस्टमार्टम करवा परिजनों के सुपुर्द किया। कुड़ी भगतासनी थाना पुलिस ने बताया कि रविवार को ही मृतक के चचेरे भाई दिनेश पुत्र ओमप्रकाश ने सूरसागर के कालीबेरी निवासी प्रेम (38) पुत्र तुलसाराम के खिलाफ जानलेवा हमले के बाद विजय की मौत होने का मामला दर्ज करवाया। मामले के अनुसार मृतक विजय व प्रेम की प|ी के बीच पिछले काफी समय से अवैध संबंध थे, ऐसे में प्रेम ने कई बार विजय को जान से मारने की धमकी भी दी थी। गत 27 दिसंबर की रात प्रेम ने फोन कर विजय को पाली रोड के शताब्दी सर्किल स्थित सनसिटी हैंडीक्राफ्ट के बाहर किसी बहाने से बुलाया, फिर विजय से मारपीट करनी शुरू कर दी, जिसमें उसके दोनों पांव व सिर पर गंभीर चोटें आईं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने गंभीर हालत में विजय को एमडीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर में भर्ती करवाया, जहां पर रविवार को उसने दम तोड़ दिया। मामले को लेकर अब कुड़ी थाना पुलिस प्रेम की तलाश में जुटी है।
क्राइम रिपोर्टर | जोधपुर
कुड़ी भगतासनी इलाके में दस दिन पहले प|ी से अवैध संबंध के चलते पति ने एक युवक के साथ मारपीट कर उसे गंभीर घायल कर दिया। युवक ने एमडीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर में रविवार को दम तोड़ दिया।
पुलिस ने विजय कुमार (22) पुत्र गोगाराम के शव का सोमवार को पोस्टमार्टम करवा परिजनों के सुपुर्द किया। कुड़ी भगतासनी थाना पुलिस ने बताया कि रविवार को ही मृतक के चचेरे भाई दिनेश पुत्र ओमप्रकाश ने सूरसागर के कालीबेरी निवासी प्रेम (38) पुत्र तुलसाराम के खिलाफ जानलेवा हमले के बाद विजय की मौत होने का मामला दर्ज करवाया। मामले के अनुसार मृतक विजय व प्रेम की प|ी के बीच पिछले काफी समय से अवैध संबंध थे, ऐसे में प्रेम ने कई बार विजय को जान से मारने की धमकी भी दी थी। गत 27 दिसंबर की रात प्रेम ने फोन कर विजय को पाली रोड के शताब्दी सर्किल स्थित सनसिटी हैंडीक्राफ्ट के बाहर किसी बहाने से बुलाया, फिर विजय से मारपीट करनी शुरू कर दी, जिसमें उसके दोनों पांव व सिर पर गंभीर चोटें आईं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने गंभीर हालत में विजय को एमडीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर में भर्ती करवाया, जहां पर रविवार को उसने दम तोड़ दिया। मामले को लेकर अब कुड़ी थाना पुलिस प्रेम की तलाश में जुटी है।
Recommended
Measure
Measure