पति ने पत्नी को गैर मर्द के साथ देखा तो दोनों के सिर पर हुआ खून सवार, ऐसे दे डाली खौफनाक मौत- Amarujala


26/02/2019

पति ने पत्नी को गैर मर्द के साथ देखा तो दोनों के सिर पर हुआ खून सवार, ऐसे दे डाली खौफनाक मौत- Amarujala

{"_id":"5c75813bbdec220bb35c434c","slug":"wife-killed-husband-with-lover-for-extra-marital-affair-now-got-lifetime-imprisonment","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"\u092a\u0924\u093f \u0928\u0947 \u092a\u0924\u094d\u0928\u0940 \u0915\u094b \u0917\u0948\u0930 \u092e\u0930\u094d\u0926 \u0915\u0947 \u0938\u093e\u0925 \u0926\u0947\u0916\u093e \u0924\u094b \u0926\u094b\u0928\u094b\u0902 \u0915\u0947 \u0938\u093f\u0930 \u092a\u0930 \u0939\u0941\u0906 \u0916\u0942\u0928 \u0938\u0935\u093e\u0930, \u0910\u0938\u0947 \u0926\u0947 \u0921\u093e\u0932\u0940 \u0916\u094c\u092b\u0928\u093e\u0915 \u092e\u094c\u0924","category":{"title":"Crime","title_hn":"\u0915\u094d\u0930\u093e\u0907\u092e ","slug":"crime"}}

पति ने पत्नी को गैर मर्द के साथ देखा तो दोनों के सिर पर हुआ खून सवार, ऐसे दे डाली खौफनाक मौत

सांकेतिक
प्रेमी के साथ मिलकर पत्नी ने अपने पति को इतनी दर्दनाक मौत दी कि रिश्तों से भरोसा उठ जाएगा। वर्ष 2014 में काशीपुर में प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या करने के मामले में तृतीय अपर जिला जज विवेक द्विवेदी की अदालत ने अभियुक्त पत्नी और उसके प्रेमी को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। अदालत ने दोनों पर 10-10 हजार रुपये का अर्थदंड भी लगाया है। मामले में सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता ने 11 गवाह पेश किए। सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता लक्ष्मीनारायण ने बताया कि जसपुर निवासी निर्मल सिंह पुत्र रामपाल ने 11 अगस्त 2014 को काशीपुर कोतवाली पुलिस को तहरीर सौंप कर कहा था कि उसका चचेरा भाई ग्राम रेहड़ बिजनौर निवासी पाकेश पुत्र कृपाल सिंह काशीपुर पत्नी सरोज और बच्चों के साथ रहता था।

11 अगस्त को सरोज ने उसे फोन पर पाकेश की मौत की सूचना दी थी। इसके बाद वह परिवार के साथ काशीपुर पहुंचे, जहां पाकेश का शव चारपाई पर पड़ा हुआ था और सिर और गले पर चोट के निशान थे। निर्मल ने सरोज पर ही पाकेश की हत्या करने का आरोप लगाकर पुलिस को तहरीर सौंपी। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर सरोज को गिरफ्तार कर लिया था।
विज्ञापन
विज्ञापन
Measure
Measure