प्यार में पागल बेवफा बीवी ने 10 लाख में करा दी पति की हत्या, 5 अरेस्ट - UP Kiran | DailyHunt
https://m.dailyhunt.in/news/india/hindi/up+kiran-epaper-upkiran/pyar+me+pagal+bevapha+bivi+ne+10+lakh+me+kara+di+pati+ki+hatya+5+arest-newsid-121300950
राज्य प्यार में पागल बेवफा बीवी ने 10 लाख में करा दी पति की हत्या, 5 अरेस्ट
उत्तर प्रदेश ।। 20 जून को राजधानी दिल्ल से सटे नोएडा के थाना एक्सप्रेसवे के पास एक शख्स की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई कर 24 घंटे के अंदर 5 आरोपियों को अरेस्ट कर लिया है। हैरानी की बात ये है कि आरोपियों में मृतक की पत्नी भी शामिल हैं, पुलिस इसे प्रेम प्रसंग का मामला बता रही है।
पुलिस के अनुसार, आरोपी पत्नी ने प्रेम प्रसंग मामले में ये साजिश रची। नोएडा के एसएसपी वैभव कृष्ण ने बताया कि 20 जून को थाना एक्सप्रेस-वे क्षेत्र के सेक्टर 132 के पास एक मोटरसाइकिल पर सवार दो अज्ञातों ने एक शख्स को गोली मार दी और फरार हो गए।
मेट्रो स्टेशन पर महिला के सामने खोल दी पेंट की जिप, करने लगा गंदा काम.
इस मामले में पुलिस ने जब जांच शुरू की तो मरने वाला व्यक्ति अयोध्या निवासी पंकज मिश्रा निकला। पुलिस ने 24 घंटे के अंदर मामला सुलझा लिया है। एसएसपी ने बताया कि इस मामले में मृतक की पत्नी शैला मिश्रा उर्फ निधि का हाथ सामने आया है।
पुलिस ने जांच में पाया कि पंकज मिश्रा को उसकी पत्नी के अवैध संबंधो की जानकारी हो गई थी, जिसका वो विरोध करता था। जिसके बाद पंकज की पत्नी ने अपने पति को रास्ते से हटाने के लिए ब्वॉयफ्रेंड के साथ मिलकर हत्या करने की साजिश रच डाली। जिसमें ब्वॉयफ्रेंड सुरेश ने मोटरसाइकिल मिस्त्री इंद्रजीत से हत्या कराने की बात की और 10 लाख सुपारी में बात तय हो गई।
सुरेश ने इंद्रजीत को 50 हजार एडवांस भी दे दिए जिसके बाद इस घटना को शैला मिश्रा, सुरेश, इंद्रजीत, मोनू कुमार चौधरी और सूरज तंवर ने मिलकर अंजाम दिया। पंकज को गोलियों से भून कर मौत के घाट उतार दिया गया। पुलिस ने आरोपियों के पास से घटना में प्रयोग की गई 32 बोर की पिस्टल और मोटर साइकिल भी बरमाद कर ली है।