दो माह बाद ससुर ने बहू को ठहराया बेटे की मौत का जिम्मेदार, केस दर्ज
दो माह बाद ससुर ने बहू को ठहराया बेटे की मौत का जिम्मेदार, केस दर्ज
Kaithal News - गांव फरल में दो महीने पहले हुई युवक की मौत के मामले में मृतक के पिता ने अपनी पुत्रवधू के खिलाफ आत्महत्या के लिए...
Dainik Bhaskar
Dec 03, 2018, 02:35 AM IST
गांव फरल में दो महीने पहले हुई युवक की मौत के मामले में मृतक के पिता ने अपनी पुत्रवधू के खिलाफ आत्महत्या के लिए मजबूर करने का केस दर्ज करवाया हैै। आरोप है कि प|ी के टॉर्चर की वजह से ही उसके बेटे ने सल्फास की गोली खाकर आत्महत्या की थी। ससुर का आरोप है कि अब उसे भी जान से मारने की धमकी दी जा रही है।
गांव फरल के रहने वाले व्यक्ति का आरोप है कि उसके बेटे ने 17 सितंबर को सल्फास की गोलियां खाकर खुदकुशी कर ली थी। मौत से पहले उसके बेटे ने अपनी डायरी में प|ी व उसके साथियों के खिलाफ लिखा। उस समय परिवार ने बेटे का दाह संस्कार कर दिया था और कोई केस दर्ज नहीं करवाया। बेटे की मौत के बाद पुत्रवधू ने सास व ससुर को मारपीट कर घर से निकाल दिया व जान से मारने की धमकी दी। आरोपी महिला का अपने पति के साथ अक्सर झगड़ा रहा था। दोनों की दो बेटियां व एक बेटा है। आरोप है कि महिला सोशल साइट्स पर चेटिंग करती थी। जिससे पति नाराज था और यही उसकी मौत का कारण बना। पूंडरी थाना से एएसआई अशोक कुमार ने बताया कि महिला के खिलाफ जान से मारने की धमकी देने व आत्महत्या के लिए मजबूर करने का केस दर्ज कर लिया। मामले की जांच कर रहे हैं।
गांव फरल में युवक ने की थी आत्महत्या
गांव फरल के रहने वाले व्यक्ति का आरोप है कि उसके बेटे ने 17 सितंबर को सल्फास की गोलियां खाकर खुदकुशी कर ली थी। मौत से पहले उसके बेटे ने अपनी डायरी में प|ी व उसके साथियों के खिलाफ लिखा। उस समय परिवार ने बेटे का दाह संस्कार कर दिया था और कोई केस दर्ज नहीं करवाया। बेटे की मौत के बाद पुत्रवधू ने सास व ससुर को मारपीट कर घर से निकाल दिया व जान से मारने की धमकी दी। आरोपी महिला का अपने पति के साथ अक्सर झगड़ा रहा था। दोनों की दो बेटियां व एक बेटा है। आरोप है कि महिला सोशल साइट्स पर चेटिंग करती थी। जिससे पति नाराज था और यही उसकी मौत का कारण बना। पूंडरी थाना से एएसआई अशोक कुमार ने बताया कि महिला के खिलाफ जान से मारने की धमकी देने व आत्महत्या के लिए मजबूर करने का केस दर्ज कर लिया। मामले की जांच कर रहे हैं।
गांव फरल में युवक ने की थी आत्महत्या
Recommended
Measure
Measure