दोस्त की पत्नी से अवैध संबंध में पति था रोड़ा इसलिए जंगल में शराब पिलाई और की हत्या


दोस्त की पत्नी से अवैध संबंध में पति था रोड़ा इसलिए जंगल में शराब पिलाई और की हत्या

Ashoknagar News - 23 नवंबर को कोयल घाटी के पास रोरी चक के पास मिले शव की हत्या का किया पुलिस ने खुलासा भास्कर संवाददाता| अशोकनगर,...

Dainik Bhaskar

Dec 02, 2018, 04:16 AM IST
23 नवंबर को कोयल घाटी के पास रोरी चक के पास मिले शव की हत्या का किया पुलिस ने खुलासा

भास्कर संवाददाता| अशोकनगर, बहादुरपुर

23 नवम्बर को अशोकनगर-विदिशा रोड पर रोरी चक्क के पास झाड़ियों में मिले शव की हत्या का खुलासा बहादुरपुर पुलिस ने शनिवार को प्रेसवार्ता में किया। पुलिस के मुताबिक मृतक की प|ी से उसके हम्माल दोस्त से अवैध संबंध थे।

इन संबंधों में पति रोड़ा बन रहा था इसलिए अपने एक अन्य हम्माल साथी के साथ योजना बनाकर शराब पार्टी के बहाने पति को जंगल में ले गए और वहां शराब पिलाने के बाद धारदार हथियार से गला रेंतकर हत्या कर दी। पुलिस ने हत्या के दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

अंधे कत्ल का खुलासा करते हुए मुंगावली एसडीओपी घनश्याम बामनिया ने बताया कि 23 नवंबर को एक व्यक्ति का शव झाड़ियों में मिलने की सूचना मोलाडेम सब रेंज के वनरक्षक कृष्णपाल यादव ने दी थी। मौके पर पहुंचकर पुलिस पहुंची तो शव को देखकर हत्या का मामला नजर आया और अज्ञात लोगों पर 302 का प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। शव की शिनाख्त गंगाराम पुत्र मिट्ठू अहिरवार उम्र 26 वर्ष निवासी सिरसी पछार हाल निवासी शंकरपुर मगरदा के रूप में हुई। जब पुलिस ने मामले की जांच में मृतक की प|ी के साथ उसके हम्माल दोस्त राजकुमार ग्वाल उर्फ छोटू के अवैध संबंध होना पाया गया। सबूत मिलते ही पुलिस ने सख्ती से छोटू से पूछताछ की तो उसने अपने दोस्त हरि सिंह गुर्जर के साथ घटना को अंजाम देना कबूल कर लिया। पुलिस ने हत्यारों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जहां से दोनों को जेल भेज दिया गया है।

Recommended

Measure
Measure