पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति को उतारा था मौत के घाट

पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति को उतारा था मौत के घाट

प्रेम प्रसंग का पता लगने पर पति को रास्ते से हटाने बनाई थी योजना

सीहोर। दो सप्ताह पहले पुलिस ने चरनाल व पीलू खेड़ी गांव के बीच रोड किनारे एक ग्रामीण का संदेहास्पद स्थिति में शव बरामद किया था। मृतक की शिनाख्त गांव पीलूखेड़ी निवासी के रूप में हुई थी। इस मामले में पुलिस ने हत्या के रहस्य का पर्दाफाश कर दिया है। मृतक को उसकी पत्नी और प्रेमी ने मिलकर मौत के घाट उतारा था। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस के अनुसार 01 अक्टूबर को सूचना पर पुलिस ने थाना क्षेत्र के ग्राम चरनाल व पीलू खेड़ी गांव के बीच रोड पर जगदीश प्रसाद पिता हरिप्रसाद उम्र 45 साल निवासी ग्राम पीलूखेड़ी का शव बरामद किया था। इस मामले में एसपी शैलेन्द्र चंदेल के निर्देश पर गठित टीम ने तफ्तीश प्रारंभ की।

इस दौरान पुलिस को ज्ञात हुआ कि मृतक जगदीश की हत्या उसकी पत्नी ने अपने प्रेमी दिनेश मीणा निवासी पीलूखेड़ी के साथ मिलकर 30 सितंबर की रात की है, चूंकि मृतक की पत्नी व दिनेश दोनों के प्रेम संबंधों की जानकारी उसके पति जगदीश को लग जाने के कारण दोनों ही चिंतित रहते थे। इसी बात को लेकर जगदीश अक्सर अपनी पत्नी से गाली गलोच मारपीट करता था, जिसके बारे मे वह दिनेश को बताती थी।

इस वजह से दोनों ने जगदीश को अपने रास्ते से हटाने का फैसला कर लिया। 30 सितंबर को मृतक की पत्नी ने अपने प्रेमी दिनेश मीणा ने मिलकर जगदीश को ग्राम चरनाल चलकर घर में रखी सोयाबीन को बेचने के लिए तैयार कर लिया और दोनों जगदीश को चरनाल लेकर आए, जहां पर उन्होंने सोयाबीन बेची और अंधेरा होने का इंतजार करते रहे।

मृतक जगदीश शराब पीने का आदी था, वह ठेके पर शराब पीता रहा। योजना अनुसार जगदीश के पूरी तरह से धुत हो जाने दिनेश बाइक पर जगदीश और उसकी पत्नी को बैठाकर पीलूखेड़ी जाने वाले मार्ग पर ले गया।

रास्ते में बाइक रोककर जगदीश को उतार लिया। इसके बाद दिनेश और उसकी प्रेमिका ने मिलकर जगदीश की गर्दन को उसी के गमछे से कसकर बांधकर गला घोट कर हत्या कर दी और शव लाश को रोड के किनारे पटककर पीलूखेडी चले गए थे। पुलिस ने आरोपी महिला और उसके प्रेमी को हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है।

पति ने पत्नी से कहा जाओ कर लो प्रेमी से शादी फिर हुआ कुछ ऐसा की मचा कोहराम
00:00
00:00
Ad
Quality
Quality
Auto
360p - 1216 kbps
480p - 1895 kbps
720p - 3600 kbps
Measure
Measure