महिला के थे ननदोई से अवैध संबंध, पति ने किया विरोध तो उतार दिया मौत के घाट– News18 हिंदी


24/02/2019

महिला के थे ननदोई से अवैध संबंध, पति ने किया विरोध तो उतार दिया मौत के घाट

पुलिस के अनुसार मृतक रमजान की पत्नी सायरा बी के उसके ननदोई इस्तियाक से अवैध संबंध है, जिसके बाद उसने 15 साल के किशोर को 10 हजार रुपये का लालच देकर पाटन के जंगलों में उसकी हत्या करवा दी.

पति की हत्या के आरोप में गिरफ्तार महिला और उसका प्रेमी
Pavan Patel
Pavan Patel
| News18 Madhya Pradesh Updated: February 24, 2019, 6:27 PM IST
मध्यप्रदेश के जबलपुर में पुलिस ने पति की हत्या के आरोप में पत्नी और उसके दो साथियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के अनुसार अवैध संबंधों के चलते महिला ने अपने प्रेमी और एक किशोर के साथ मिलकर पति को रास्ते से हटाने का प्लान बनाया और वह इसमें सफल भी हो गई थी. पुलिस ने घटना के 8 दिन बाद ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के अनुसार आरोपियों ने पहले रमजान को शराब पिलाई फिर जंगल में पत्थर से कुचल कर उसकी हत्या कर दी.

जबलपुर एसपी अमित सिंह ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि शहपुरा थाना इलाके के फुलर गांव निवासी शेख रमजान 16 फरवरी से लापता था. मृतक की गुमशुदगी की रिपोर्ट पाटन थाने में दर्ज करवाई हुई थी. गुमशुदगी के करीब 4 दिन बाद पाटन इलाके के जंगलों में शेख रमजान का शव मिला. पुलिस ने जब जांच शुरू की, तो मृतक के परिजनों ने आशंका जताई कि रमजान की पत्नी ने ही उसकी हत्या करवाई है. एसपी सिंह ने बताया कि इस्तियाक और सायरा बी ने 15 वर्षीय किशोर को 10 हजार रुपये का लालच दिया था.

पुलिस ने मामले की छानबीन की, जिसमें सामने आया कि मृतक शेख रमजान की पत्नी सायरा बी के उमरिया निवासी अपने ननदोई इस्तियाक उर्फ भूरा से अवैध संबंध है. इस्तियाक करीब 2 साल से शेख के घर आता-जाता रहता था, जिसे कई बार घर आने पर मना भी किया गया, लेकिन रमजान के घर नहीं रहने पर सायरा उसे फोन कर बुला लेती थी. एसपी अमित सिंह ने बताया कि 12 फरवरी को रमजान अपनी पत्नी सायरा बी के साथ पाटन गया था, जहां उसने सायरा को इस्तियाक और एक 15 साल के किशोर को बाइक पर देखा था. पुलिस ने बताया कि परिजनों के बयानों के आधार पर सायरा बी और इस्तियाक को गिरफ्तार कर पूछताछ की गई, जिसमें दोनों ने गुनाह कबूल कर लिया.

यह भी पढ़ें- शराब पिलाकर पत्नी ने पति के दोस्तों से ही करवा दी उसकी हत्या

यह भी पढ़ें- जबलपुर: एक तरफा प्यार में हुई महिला की हत्या, आरोपी गिरफ्तार
एक क्लिक और खबरें खुद चलकर आएगी आपके पास, सब्सक्राइब करें न्यूज़18 हिंदी WhatsApp अपडेट्स
Measure
Measure