प्रेमिका के पति की हत्या के बाद उसे बताया तक नहीं
03/01/2019
प्रेमिका के पति की हत्या के बाद उसे बताया तक नहीं
Sikar News - बाजौर में पन्नालाल की हत्या के आरोपी कमांडो सतीश से पूछताछ में कई अहम खुलासे हुए हैं। पन्नालाल शराब पीकर अक्सर प|ी...
Dainik Bhaskar
Jan 03, 2019, 06:46 AM IST
बाजौर में पन्नालाल की हत्या के आरोपी कमांडो सतीश से पूछताछ में कई अहम खुलासे हुए हैं। पन्नालाल शराब पीकर अक्सर प|ी हसीना से मारपीट करता था। हसीना मोबाइल पर कमांडो को इसके बारे में बताती थी। उद्याेग नगर थानाधिकारी राममनोहर ने बताया कि कमांडो सतीश कुमार घटना के दिन मोबाइल को छोड़ कर बाजौर में आया था और वारदात के बाद वापस सीधे गांव चला गया। उसने पन्नालाल की हत्या करने की बात हसीना को नहीं बताई। वापस पहुंचने के बाद भी उसकी बात हसीना से नहीं हो पाई। उन्होंने बताया कि कमांडो की प|ी मानसिक रोगी थी। वह भी प|ी से उससे छुटकारा पाना चाहता था और हसीना से शादी करना चाहता था। उन्होंने बताया कि कमांडो ने बातों ही बातों में हसीना से फार्म हाउस पर पन्नालाल की सोने की जानकारी ले ली। पहले वह 12 दिसम्बर को रेकी करके चला गया। इसके बाद 19 दिसम्बर को बिना बताए बाजौर में आकर फार्म हाउस में छिप गया। पन्नालाल के आने के बाद उसकी सिर में रॉड मार कर हत्या कर दी। उन्होंने बताया कि अभी दोनों की हत्या में मिलीभगत की जांच की जा रही है। कमांडो सतीश को पूछताछ के लिए चार जनवरी तक रिमांड पर ले रखा है। अभी उससे हत्या में प्रयोग की गई रॉड को बरामद करना है। हत्या के बाद वह रॉड को रास्ते में फेंक कर चला गया था।
Measure
Measure