पत्नी से झगड़ा होने पर लगाई फांसी
पत्नी से झगड़ा होने पर लगाई फांसी
Published at :27th October, 2018, 4:00 PM
लखनऊ। गोसाईगंज के धौराहरा मजरा नेवाजखेड़ा गांव निवासी वैल्डिंग कारीगर नौमीलाल (46) अपनी पत्नी से झगड़ा करने के बाद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जानकारी के शुक्रवार की शाम को जब नौमीलाल काम से घर लौटा तो पत्नी घर पर नहीं थी। काफी देर बाद पत्नी के लौटने पर उससे किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। पति से झगड़े के बाद पत्नी फिर घर से बाहर चली गई। जिसके बाद नौमीलाल ने टीन शेड में लगे पाइप से गमछे के सहारे लटक कर अपनी जान दे दी। गुस्सा शांत होने के बाद पत्नी जब वापस लौटी तो पति को लटका देखकर उसके होश उड़ गये। उसकी चीख सुनकर पड़ोस के लोग पहुँचे और की सूचना गोसाईगंज पुलिस को दी सूचना पाकर मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को नीचे उतारकर पंचनामा करके पोस्टमार्टम को भेज दिया।
Measure
Measure