पति को गला दबाकर मार डाला, लोगों से बोली-फांसी लगा ली


06/06/2019
https://www.jagran.com/uttar-pradesh/lucknow-city-the-woman-killed-her-husband-by-strangling-in-kakori-19289131.html

पति को गला दबाकर मार डाला, लोगों से बोली-फांसी लगा ली

काकोरी के लोखरिया खेड़ा गांव में अवैध संबंधों के शक में राजमिस्त्री की हत्या पत्नी हिरासत में।

लखनऊ, जेएनएन। काकोरी क्षेत्र के लोखरिया खेड़ा गांव में मंगलवार रात घरेलू कलह और अवैध संबंधों के शक में राजमिस्त्री मुकेश (30) की उसकी पत्नी ने हत्या कर दी। आरोप है कि पत्नी ने पहले लाठी से उस पर हमला बोला और फिर गला दबाकर मार दिया। वारदात को अंजाम देने के बाद वह घर के बाहर शोर मचाते हुए निकली कि पति ने फांसी लगा ली है। पुलिस महिला को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

लोखरिया खेड़ा निवासी मुकेश राजमिस्त्री था। मंगलवार देर रात वह पत्नी संगीता और बेटे अनमोल (6) के साथ घर पर था। आरोप है कि इस बीच मुकेश और संगीता में झगड़ा हो गया। झगड़े के दौरान संगीता ने लाठी से मुकेश पर ताबड़तोड़ प्रहार कर दिए। हमले से वह अचेत हो गया। उसके बाद उसके मुंह पर तकिया रखकर और गला दबाकर उसे मार दिया। इसके बाद शोर मचाते हुए घर से बाहर निकली और चिल्लाने लगी, हाय-पति ने फांसी लगा ली है।

फर्श पर पड़ा था शव, नहीं था कोई फंदा
मुकेश के परिवारीजन पहुंचे तो उन्होंने बताया कि शव कमरे में फर्श पर पड़ा था। आस-पास कोई रस्सी या साड़ी का फंदा नहीं था। उन्होंने पत्नी पर हत्या का आरोप लगाया।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में दम घुटने से मौत
पोस्टमार्टम में मुकेश के शरीर और गले पर चोटों के निशान मिले हैं। वहीं, मौत का कारण दम घुटना आया है। थाना प्रभारी काकोरी ने बताया कि मुकेश की मौत का कारण दम घुटना आया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर मामले की जांच करने के साथ ही उसकी पत्नी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। जो भी तथ्य सामने आएंगे, उनके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

पति-पत्नी में अक्सर होता था झगड़ा
थाना प्रभारी ने बताया कि पारिवारिक कलह के साथ ही दोनों अवैध सबंधों को लेकर एक-दूसरे पर शक करते थे। इस कारण उनके बीच झगड़ा होता रहता था।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

Posted By: Anurag Gupta

Measure
Measure