पत्नी ही निकली कातिल, प्रेमी संग मिलकर पति को उतारा मौत के घाट
पत्नी ही निकली कातिल, प्रेमी संग मिलकर पति को उतारा मौत के घाट
कुशीनगर : रामप्रवेश ¨सह की हत्या पत्नी रोशनी ¨सह ने ही कराई थी। रोशनी का पड़ोस के गांव के एक युवक से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। इसमें बाधा आने पर रोशनी ने पति की हत्या का ताना-बाना बुना, और प्रेमी को ही हथियार बनाया। अब रोशनी ¨सह, प्रेमी रामऔतार ¨सह समेत घटना में शामिल सभी चार आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेज दिया है। रामप्रवेश हत्याकांड का खुलासा करते हुए पुलिस कप्तान अतुल शर्मा ने बुधवार को यह जानकारी दी। कप्तान ने बताया कि बीते 11 जुलाई की रात अहिरौली बाजार थाने के गांव सितुहिया के टोला पोखर¨भडा निवासी रामप्रवेश ¨सह की धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी गई थी। मृतक की मां शांति देवी की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात हत्यारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। जांच के दौरान यह बात सामने आई कि मृतक रामप्रवेश ¨सह की पत्नी रोशनी का पड़ोस के गांव सुम्माटार निवासी रामऔतार ¨सह नामक युवक के साथ प्रेम-प्रसंग चल रहा है। कप्तान ने बताया कि दो साल पूर्व रामप्रवेश के विदेश जाने के बाद रोशनी रामऔतार के संपर्क में आई और दोनों के बीच गहरे संबंध बन गए। विदेश में दुर्घटना का शिकार होने के बाद रामप्रवेश घर आ गया तो रोशनी व रामऔतार के बीच दूरियां बढ़ने लगीं। यह देख रोशनी ने प्रेमी संग मिलकर पति के हत्या की साजिश रची। किसी को शक न हो, यह सोच रोशनी ने बेटी आरती को भी इसमें शामिल कर लिया। कप्तान ने बताया कि तय योजना के तहत घटना वाली रात दस बजे के करीब आरती घर से बाहर निकल गई। इसके बाद रामऔतार ने रामप्रवेश के मोबाइल पर फोन कर आरती के बार में सूचना दी और उसे गांव के बाहर बुलाया। रामप्रवेश तत्काल घर से निकल गया। वह गांव के बाहर जैसे पहुंचा कि पहले से घात लगाए रामऔतार व गांव के ही उसके दोस्त उमेश ¨सह ने रामप्रवेश पर धारदार हथियार से हमला बोल उसे मौत के घाट उतार दिया और फरार हो गए। घटना के काफी देर बाद रोशनी ने पड़ोस में रहने वाले अपने देवर से पति के न आने की बात बताते हुए तलाश करने को कही। दोनो गांव के बाहर पहुंचे तो देखा रामप्रवेश की लाश सड़क पर पड़ी हुई थी। कप्तान ने कहा कि पुलिस के सख्त होते ही रोशनी ने अपना जुर्म कबूलते हुए सच्चाई बयां कर दी। बाद में पुलिस ने उसकी बेटी आरती व प्रेमी रामऔतार ¨सह तथा उमेश ¨सह को गिरफ्तार कर लिया। कप्तान ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने मृतक रामप्रवेश ¨सह का मोबाइल सेट, आलाकत्ल, खून से सने कपड़े व घटना में प्रयुक्त प्लेटिना मोटरसाइकिल संख्या-यूपी-57-एन-1082 को बरामद कर लिया है। हत्याकांड के अनावरण में सीओ कसया विनय ¨सह, थानाध्यक्ष अहिरौली बाजार सत्येंद्र बहादुर ¨सह, महिला दरोगा भाग्यवती पांडेय प्रमुख रहीं।
- #