बेटे व बहू ने लाठी डंडे पीटकर पिता की कर दी हत्या


29/01/2019

बेटे व बहू ने लाठी डंडे पीटकर पिता की कर दी हत्या

भेटौरा गांव में सोमवार की रात पुत्र ने अपनी दूसरी पत्नी के साथ मिलकर पिता की लाठी डंडे से पीटकर हत्या कर दी। हत्या की सूचना पाकर मंगलवार की सुबह पहुंचे प्रभारी थानाध्यक्ष उमेश पास

गया। भेटौरा गांव में सोमवार की रात पुत्र ने अपनी दूसरी पत्नी के साथ मिलकर पिता की लाठी डंडे से पीटकर हत्या कर दी। हत्या की सूचना पाकर मंगलवार सुबह पहुंचे प्रभारी थानाध्यक्ष उमेश पासवान आरोपित पुत्र तिलेश्वरी ठाकुर व उनकी दूसरी पत्नी उषा देवी को घर से गिरफ्तार कर लिया। तिलेश्वरी ठाकुर की पहली पत्नी अंजू देवी के बयान पर हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है।

अंजू देवी ने पुलिस को दिए बयान में बताई कि सोमवार देर रात घर में सभी लोग सो रहे थे। तभी ससुर चांदो ठाकुर (70) घर आए और सास चादो देवी को गाली गलौज करने लगे। पति तिलेश्वरी ठाकुर और दूसरी पत्नी उषा देवी ने बीचबचाव किया तो वह उनसे उलझ गए। इसके बाद दोनों लाठी डंडे से ससुर को पीटने लगे। आवाज सुनकर वह बचाने आई तो दोनों उसे एक कमरे में बंद कर दिए।

अंजू देवी के अनुसार, मंगलवार सुबह किसी ने कमरे का दरवाजा खोला तो देखा कि ससुर की मौत हो चुकी है। उनका दायां हाथ बुरी तरह कुचला हुआ था। हाथ की हड्डी टूट कर बाहर आ गई थी। उसके बाद सूचना पुलिस को दी गई।

वहीं, बेटे तिलेश्वरी ठाकुर ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि पिता प्रतिदिन घर में आकर कलह करते थे। मा को मारपीट किया करते थे। कई बार समझाने का प्रयास किया गया पर उनकी आदत में सुधार नहीं हुआ। सोमवार की रात भी मा को पीट रहे थे। मुझसे सहा नहीं गया। तब यह कदम उठाना पड़ा।

थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि पुत्र ने हत्या की बात स्वीकार कर ली है। उषा देवी ने भी घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। शव को पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल भेज दिया गया है।

Posted By: Jagran

Measure
Measure