ससुराल में मारे-पीटे गये दामाद ने लगायी फांसी

ससुराल में मारे-पीटे गये दामाद ने लगायी फांसी

ग्वालपोखर : पत्नी के अवैध रिश्ते को लेकर विवाद के दौरान ससुरालियों द्वारा मारे-पीटे जाने से आहत दामाद ने फांसी लगा ली. मंगलवार की सुबह यह घटना ग्वालपोखर थाना क्षेत्र के नंदझाड़ इलाके में घटी है. इस घटना के बाद से इलाके में सनसनी है. मृत दामाद का नाम तपन विश्वास (35) है. जानकारी के अनुसार, सोमवार की शाम तपन कांचना अलीपुर इलाके में ससुराल में रह रहे दो बच्चों को देखने के लिए गये थे.
आरोप है कि वहीं पर तपन विश्वास की उनकी पत्नी, सास और साले ने मिलकर जमकर पिटाई की. इस घटना के बाद जख्मी तपन को स्थानीय एक व्यक्ति ने नंदझाड़ स्थित घर पहुंचाया. घर पर उन्होंने आत्महत्या कर ली.घटना की जानकारी मिलने पर ग्वालपोखर थाना अंतर्गत पांजीपाड़ा फाड़ी पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को अंत्यपरीक्षण के लिए इस्लामपुर महकमा अस्पताल भिजवाया.
तपन विश्वास की पत्नी के चरित्र पर तपन विश्वास के परिवारवालों और पड़ोसियों ने भी उंगली उठायी है. आरोप है कि तपन ने कई बार अपनी पत्नी को अवैध संबंध की स्थिति में रंगे हाथ पकड़ा है. इस वजह से पति-पत्नी में लंबे समय से तनाव चल रहा था. इसके बाद से ही तपन विश्वास की पत्नी अपने दोनों बच्चों के साथ मायके में रह रही थी.
Measure
Measure