आगरा के युवक का शव ससुराल में फंदे से लटका मिला- Amarujala
आगरा के युवक का शव ससुराल में फंदे से लटका मिला- Amarujala
आगरा के युवक का शव ससुराल में फंदे से लटका मिला
आत्महत्या - फोटो : self
विज्ञापन
मथुरा। आगरा के एक युवक का शव मथुरा स्थित उसकी ससुराल में पंखे पर बने फंदे से लटका मिला। गले में चादर का फंदा कसा हुआ था। मोहल्ला तेलीपाड़ा में बुधवार की रात हुई घटना के बाद पहुंची गोविंदनगर पुलिस ने शव को पंखे से उतारा। मृतक की पत्नी नंदोई पर प्रताड़ना का आरोप लगा रही है, जबकि मृतक की बहन ने भाई के ससुरालवालों पर हत्या का आरोप लगाया है। दोनों तरफ से पुलिस को तहरीर दी गई है।
थाना गोविंदनगर के मोहल्ला तेलीपाड़ा निवासी मुन्नीबाबू अग्रवाल की बेटी पूजा का विवाह साल 2007 में आगरा के कैलाशपुरी, हलवाई की बगीची हरीपर्वत मेंहरीशचंद अग्रवाल के बेटे सचिन अग्रवाल (38) से हुआ था। आगरा की जूता फैक्ट्री में काम करने वाला सचिन पत्नी और बच्चों के साथ 30 सितंबर को अपनी ससुराल मथुरा के मोहल्ला तेलीपाड़ा आया था।
बुधवार की रात दो बजे सचिन का शव पंखे पर लगे फं दे से लटका मिला। सूचना पर पहुंची गोविंदनगर पुलिस ने शव को उतारा। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। सचिन के परिजनों को पता लगा तो आगरा के जयपुर हाउस में रहने वाली बहन शालिनी अग्रवाल पत्नी सुरेंद्र अग्रवाल परिवार को लेकर मथुरा पहुंच गई। दोनों परिवार सचिन की मौत का एक-दूसरे को जिम्मेदार बताने लगे।
बहन शालिनी ने तहरीर में कहा है कि सचिन का ससुर पर लाखों रुपये था। वह इसे लेने के लिए ही ससुराल आया था। पैसा वापस न करना पड़े इसलिए गला दबाकर हत्या कर दी गई, जबकि मृतक की पत्नी पूजा ने नंदोई सुरेंद्र पर उसके पति को प्रताड़ित करने का आरोप लगाया गया। पत्नी का कहना है कि इस कारण ही सचिन ने आत्महत्या कर ली। प्रभारी निरीक्षक बैजनाथ सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों की तहरीर आ गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मुकदमा दर्ज किया जाएगा।
सचिन की जेब से मिला 15 लाख का पर्चा
मथुरा। जब गोविंदनगर पुलिस ने शव को पंखे से उतारा। उसके बाद तलाश ली तो मृतक सचिन के लोअर की जेब में एक पर्चा मिला। इसमें करीब 15 लाख रुपये का लेन-देन का मामला सामने आया। प्रभारी निरीक्षक बैजनाथ सिंह ने बताया कि मृतक के लाखों रुपये ससुरालवालों पर थे। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।
मथुरा। आगरा के एक युवक का शव मथुरा स्थित उसकी ससुराल में पंखे पर बने फंदे से लटका मिला। गले में चादर का फंदा कसा हुआ था। मोहल्ला तेलीपाड़ा में बुधवार की रात हुई घटना के बाद पहुंची गोविंदनगर पुलिस ने शव को पंखे से उतारा। मृतक की पत्नी नंदोई पर प्रताड़ना का आरोप लगा रही है, जबकि मृतक की बहन ने भाई के ससुरालवालों पर हत्या का आरोप लगाया है। दोनों तरफ से पुलिस को तहरीर दी गई है। थाना गोविंदनगर के मोहल्ला तेलीपाड़ा निवासी मुन्नीबाबू अग्रवाल की बेटी पूजा का विवाह साल 2007 में आगरा के कैलाशपुरी, हलवाई की बगीची हरीपर्वत मेंहरीशचंद अग्रवाल के बेटे सचिन अग्रवाल (38) से हुआ था। आगरा की जूता फैक्ट्री में काम करने वाला सचिन पत्नी और बच्चों के साथ 30 सितंबर को अपनी ससुराल मथुरा के मोहल्ला तेलीपाड़ा आया था।
बुधवार की रात दो बजे सचिन का शव पंखे पर लगे फं दे से लटका मिला। सूचना पर पहुंची गोविंदनगर पुलिस ने शव को उतारा। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। सचिन के परिजनों को पता लगा तो आगरा के जयपुर हाउस में रहने वाली बहन शालिनी अग्रवाल पत्नी सुरेंद्र अग्रवाल परिवार को लेकर मथुरा पहुंच गई। दोनों परिवार सचिन की मौत का एक-दूसरे को जिम्मेदार बताने लगे।
बहन शालिनी ने तहरीर में कहा है कि सचिन का ससुर पर लाखों रुपये था। वह इसे लेने के लिए ही ससुराल आया था। पैसा वापस न करना पड़े इसलिए गला दबाकर हत्या कर दी गई, जबकि मृतक की पत्नी पूजा ने नंदोई सुरेंद्र पर उसके पति को प्रताड़ित करने का आरोप लगाया गया। पत्नी का कहना है कि इस कारण ही सचिन ने आत्महत्या कर ली। प्रभारी निरीक्षक बैजनाथ सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों की तहरीर आ गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मुकदमा दर्ज किया जाएगा।
सचिन की जेब से मिला 15 लाख का पर्चा
मथुरा। जब गोविंदनगर पुलिस ने शव को पंखे से उतारा। उसके बाद तलाश ली तो मृतक सचिन के लोअर की जेब में एक पर्चा मिला। इसमें करीब 15 लाख रुपये का लेन-देन का मामला सामने आया। प्रभारी निरीक्षक बैजनाथ सिंह ने बताया कि मृतक के लाखों रुपये ससुरालवालों पर थे। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।
Measure
Measure