महिला ने बेटे के साथ मिलकर की पति की हत्या, शव को अमृत सागर तालाब में फैंका! जानिए क्या है मामला… | News India 365 | ख़बरों का फीवर
https://newsindia365.com/2020/10/27/%E0%A4%AE%E0%A4%B9%E0%A4%BF%E0%A4%B2%E0%A4%BE-%E0%A4%A8%E0%A5%87-%E0%A4%AC%E0%A5%87%E0%A4%9F%E0%A5%87-%E0%A4%95%E0%A5%87-%E0%A4%B8%E0%A4%BE%E0%A4%A5-%E0%A4%AE%E0%A4%BF%E0%A4%B2%E0%A4%95%E0%A4%B0/
महिला ने बेटे के साथ मिलकर की पति की हत्या, शव को अमृत सागर तालाब में फैंका! जानिए क्या है मामला…
News By – विवेक चौधरी
रतलाम 27 अक्टूबर 2020। रतलाम शहर के माणकचौक थाना क्षेत्र में हत्या का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार एक व्यक्ति की उसकी पत्नी और बेटे ने हत्या करके एक अन्य साथी की सहायता से व्यक्ति की लाश को तालाब में फेक दिया था। बाद में पत्नी ने अपने मृत पति की गुमशुदगी की रिपोर्ट थाने में दर्ज करवा दी। माणक चौक थाना प्रभारी अयूब खान ने सनसनीखेज मामले के बारे में बताया कि घटना शहर के अशोक नगर क्षेत्र की है। वहाँ रहने वाली रुबीना नामक महिला 20 अक्टूबर को थाने में अपने पति इमरान की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराने पहुंची थी। रुबीना ने पुलिस को बताया था कि उसका पति 19 अक्टूबर की रात से घर नहीं आया है। उक्त मामले में पुलिस को महिला के घर के आसपास के लोगो से पड़ताल करने पर पता चला कि 19 अक्टूबर की रात को महिला रुबीना और उसके बेटे का इमरान से झगड़ा हुआ था। पुलिस को यह भी पता चला कि झगड़े के कुछ ही देर बाद तीन लोग कंबल में कुछ बांध कर ऑटो से कहीं गये थे।
मामले में शंका होने पर पुलिस ने इमरान की पत्नी, उसके बेटे और उनके साथी बबला से सख्ती से पूछताछ की तो उन्होंने इमरान की हत्या करना कबूल कर लिया। पुलिस के अनुसार रुबीना ने पहले पति से अलग होने के बाद इमरान से प्रेम विवाह किया था । रुबीना अपने पहले पति के एक बेटे को लेकर इमरान के साथ रहती थी। पुलिस के अनुसार पुछताछ में आरोपी महिला ने पुलिस को बताया कि इमरान शराब का नशा करता था और आये दिन शराब पीकर झगड़े करता था। 19 अक्टूबर की रात को रुबीना और इमरान का झगड़ा हुआ था। इस दौरान महिला ने अपने बेटे के साथ मिलकर इमरान का गला दबा दिया। जिससे उसकी मौत हो गई। जिसके बाद महिला, बेटे एवं इनके साथी बबला ने इमरान को कंबल में बांधकर ऑटो में डाला और अमृत सागर तालाब पहुँचकर तालाब में फेंक दिया। जिसके बाद आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने अमृत सागर तालाब से मंगलवार को इमरान की लाश को बरामद कर पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल पहुंचाया है। जहाँ उसका पोस्टमार्टम कर शव बुधवार सुबह परिजनों को सौप दिया जायेगा। पुलिस मामले की विवेचना कर रही है।