प्रेमी के साथ मिलकर वो पति की लाश घसीट रही थी और उसका बेटा देख रहा था!– News18 हिंदी


01/01/2019

प्रेमी के साथ मिलकर वो पति की लाश घसीट रही थी और उसका बेटा देख रहा था!

LoveSexaurDhokha: प्रेमी ने प्रेमिका के दिमाग में इस तरह बातें भर दीं कि लालच में आकर उसने अपने पति के कत्ल की साज़िश रच डाली और साज़िश भी ऐसी कि छह साल तक सबकी आंखों में धूल झोंकने में कामयाब हुई.

सांकेतिक चित्र
Bhavesh Saxena
Bhavesh Saxena
| News18Hindi Updated: January 1, 2019, 8:32 PM IST
'अब यही रास्ता बचा है कि उसे रास्ते से हटा दिया जाए!' यह बात सुनकर सकीना एक पल को हैरान तो हुई लेकिन कुछ ही देर में राज़ी थी क्योंकि उसका पति अगर ज़िंदा रहता तो उसे न तो उसकी मोहब्बत मिलती और न दौलत. 'लेकिन ये सब कैसे होगा?' इस सवाल पर दोनों ने काफी देर बातचीत की और एक ऐसी साज़िश बन गई, जो छह साल तक एक पहेली बनी रही.

READ: पति पत्नी और पॉर्न

केरल के कासरगोड में साल 2012 में मोहम्मद और सकीना रह रहे थे, जिनकी शादी को कई साल हो चुके थे. दोनों का दस साल का एक बेटा भी था. मोहम्मद का बड़ा कारोबार था और वहां उसकी लाखों की जायदाद थी. अपने कारोबार में मसरूफ रहने के कारण मोहम्मद को इस बात की भनक तक नहीं थी कि उसकी पीठ पीछे सकीना क्या गुल खिला रही थी.

कुछ वक्त से सकीना की ज़िंदगी में उमर नाम का एक शख्स आया था. उमर दलाली के कई तरह के धंधे करता था और उसका दिमाग पैसा बनाने में लगा रहता था. इस फितरत के साथ ही उमर रंगीन मिज़ाज का आदमी था. तीन बीवियों के होते हुए भी औरतों में उसकी दिलचस्पी शौक की हद तक बनी हुई थी. इसी के चलते सकीना के साथ उसने नज़दीकियां बढ़ाना शुरू किया था.

सकीना को अपने अकेलेपन में एक साथी मिल रहा था और उमर का शौक पूरा हो रहा था. इसी तरह, दोनों एक दूसरे के काफी नज़दीक आ चुके थे. बातों बातों में उमर को मोहम्मद के कारोबार के बारे में काफी कुछ पता चल चुका था. उसे यह भी अंदाज़ा हो गया था कि मोहम्मद के पास काफी प्रॉपर्टी है और उसने यह भी पता लगा लिया था कि मोहम्मद के वारिस सकीना और उनका बेटा ही होंगे.
अब उमर के दिमाग में खुराफाती प्लैन सूझने लगे थे. धीरे-धीरे उसने सकीना के दिमाग में ये बातें फिट करने की कोशिश की कि मोहम्मद उसका खयाल नहीं रखता, अगर सकीना के लिए उसके पास सिर्फ दौलत ही है तो सकीना को भी सिर्फ उसकी दौलत में ही दिलचस्पी लेना चाहिए और यह भी कि अगर सकीना चाहे तो उसे मोहम्मद की दौलत और उमर की मोहब्बत दोनों हासिल हो सकती थीं.
Loading...
इसलिए और ऐसे रचा गया हत्या का प्लॉट
शातिराना ढंग से उमर अपनी बातों के जाल में फंसाकर सकीना को मोहम्मद के खिलाफ कर चुका था. सकीना भी बच्ची नहीं थी, करीब 30 साल की औरत थी इसलिए वह भी एक हद के बाद अपनी समझ से ही इस रास्ते पर चल रही थी. उसके दिल में भी लालच और ख्वाहिशें पैदा हो चुकी थीं. इधर, आए-दिन मोहम्मद के साथ सकीना के झगड़े बढ़ते जा रहे थे क्योंकि मोहम्मद को उसके चाल-चलन को लेकर कुछ गलतफहमियां होने लगी थीं.

सकीना : हर पल यही खटका रहता है कि उसे हमारे रिश्ते के बारे में पता चल गया, तो ख़ुदा जाने क्या कहर टूटेगा?
उमर : कुछ नहीं होगा मेरी जान. अगर मैं जैसा कहता हूं, तुम वैसा करो तो कुछ नहीं होगा.
सकीना : कुछ समझ नहीं आता कि क्या करूं? किसकी सुनूं? तुम्हारी, अपने दिल की या ज़मीर की?
उमर : इंसान का पहला हक और ज़रूरत खुश रहना ही है सकू इसलिए अपनी खुशी के लिए कोई भी कदम गुनाह नहीं होता...

बहुत देर नहीं लगी सकीना को उमर की बातों में आकर एक खतरनाक साज़िश की तरफ बढ़ने में. मोहम्मद रहता और सकीना उसकी बनकर रहती तो सकीना को न उमर की मोहब्बत मिलती और उमर की दौलत कब, कैसे हासिल होती, पता नहीं था. दूसरी तरफ सकीना और उमर का रिश्ता ऐसा हो गया था कि दोनों एक दूसरे के बगैर रह नहीं पा रहे थे. सकीना का बेटा अपनी मां को उमर के साथ कुछ एक बार ऐसे देख चुका था कि सकीना को यह डर भी था कि उसके मुंह से मोहम्मद के सामने कुछ न निकल जाए.

छह साल पहले कत्ल की वो रात
आखिरकार, दोनों ने मोहम्मद को रास्ते से हटाने की साज़िश रची. अगस्त 2012 की शुरूआत में एक रात उमर पहले ही सकीना के घर में छुपा हुआ था. मोहम्मद घर लौटा, खाना खाने के बाद जब सोने के लिए कमरे में गया तो सकीना ने कुछ पल इंतज़ार किया. खाने में कुछ नशा मिला दिया गया था जिससे मोहम्मद पूरी तरह होश में नहीं था. अब मौका देखकर सकीना ने इशारा किया.
इशारा पाकर उमर बेडरूम में पहुंचा और सकीना व उमर ने मिलकर मोहम्मद पर काबू पाना शुरू किया. एक शॉल से उमर ने मोहम्मद का गला घोंटने की कोशिश की, मोहम्मद ने उमर को झटका तो सकीना ने शॉल से मोहम्मद का दम घोंटने की कोशिश की. मोहम्मद एक तरफ बचने की कोशिश कर रहा था और दूसरी तरफ उसे हैरानी भी थी कि उसकी बीवी उसके साथ ये सब कर रही थी. किसी तरह उमर और सकीना ने मिलकर कुछ देर में मोहम्मद को मौत के घाट उतार दिया.

घर की हालत पहले जैसी करने के बाद लाश को ठिकाने लगाने के लिए कवायद शुरू हुई. सकीना और उमर लाश को एक कपड़े में लपेट रहे थे और ये मंज़र सकीना के बेटे ने देख लिया था. सकीना ने अपने बेटे को किसी तरह फुसलाकर अपने साथ कर लिया और फिर तीनों लाश को कार में रखकर चंद्रगिरि पहुंचे. चंद्रगिरि में एक नदी के पास कार रोककर लाश को नदी में बहा दिया और तीनों वापस कासरगोड लौट आए.

कत्ल का राज़ खुलने की कहानी
सकीना अपने घर पर थी और उमर जा चुका था. सकीना अगले कुछ दिन अपने बेटे को उसके बाप की मौत के बारे में मनगढ़ंत कहानियां सुनाती रही. किसी तरह यकीन दिलाती रही कि उसके बाप की मौत साज़िशन हत्या नहीं हादसा थी. इधर, कुछ ही दिन बाद मोहम्मद के भाई शफी ने मोहम्मद की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई क्योंकि उससे कोई कॉंटैक्ट नहीं हो रहा था और सकीना कह रही थी कि मोहम्मद के बारे में उसे कुछ पता नहीं.

पुलिस की पूछताछ शुरू हुई. जांच चली लेकिन मोहम्मद का कुछ पता नहीं चल रहा था. शक के घेरे में सकीना बनी हुई थी लेकिन कोई सबूत नहीं मिल रहा था. मोहम्मद की लाश तक नहीं मिली थी जिससे कोई सुराग मिल सके. इस दौरान, उमर ने अपने प्लैन के तहत सकीना को सब समझाया था और सब्र से काम लेने की बात कही थी. एक तरफ जांच अफसर और विभाग बदलते रहे और उधर, सकीना व उमर चुपके चुपके रिश्ता निभाते रहे.
पूरे छह साल बाद पुलिस को 2018 में पता चला कि मोहम्मद के गायब होने के बाद से उसकी तीन कीमती प्रापर्टी को बेचा जा चुका था. उनमें से कुछ का सौदा 2018 में ही हुआ था जिसकी रकम सकीना को मिली थी और इस रकम के लेनदेन में उमर भी बीच में था. पुलिस ने सकीना को गिरफ्तार किया और पूछताछ की. पुलिस ने सकीना के बेटे से भी पूछताछ की और उमर को भी आड़े हाथों लिया.

साल 2018 में 35 वर्षीय सकीना के 16 साल के बेटे ने उस रात का राज़ सबसे पहले उगला. इसके बाद सकीना और 41 वर्षीय उमर भी झूठ ज़्यादा देर नहीं बोल सके. पूरी कहानी पुलिस के सामने आ चुकी थी. तीनों को गिरफ्तार किया गया और पुलिस ने इस कहानी के ज़रिये पहेली बन चुके मोहम्मद की हत्या के केस को साढ़े छह साल बाद सुलझाने का दावा किया.

(सच्ची घटनाओं पर आधारित लव सेक्स और धोखे की इस कहानी में किरदारों के नाम मीडिया में आई खबरों के मुताबिक वास्तविक हैं.)

अपराध की और कहानियों के लिए क्लिक करें

Romance के लिए देवर के साथ रिसॉर्ट पहुंची थी वो, लेकिन ये ट्रिप तो Murder ट्रैप थी!
PAGE-3 मर्डर : ताकत की जंग में दौलत के लिए औरत का इस्तेमाल
उस लड़के ने ऐसा क्या किया था? जो मोहल्ले की औरत ने काट दिया प्राइवेट पार्ट!

PHOTO GALLERY : मीडिया के लिए सबसे खतरनाक देशों की लिस्ट में भारत
Measure
Measure