Noida News: पत्नी और प्रेमी ने भाड़े के शूटरों से कराई थी पति की हत्या - husband murdered wife and boyfriend by mercenary shooters | Navbharat Times


22/06/2019
https://navbharattimes.indiatimes.com/state/uttar-pradesh/noida/husband-murdered-wife-and-boyfriend-by-mercenary-shooters/articleshow/69894495.cms

पत्नी और प्रेमी ने भाड़े के शूटरों से कराई थी पति की हत्या

- सेक्टर 132 में गुरुवार को इलेक्ट्रिशियन के मर्डर का खलासा- 10 लाख रुपए में हायर किए गए थे शूटर, पत्नी- प्रेमी समेत 5 लोग अरेस्ट - पत्नी और ...

Navbharat Times | Updated: 22 Jun 2019, 08:00:00 AM IST
facebooktwitteremail

- सेक्टर 132 में गुरुवार को इलेक्ट्रिशियन के मर्डर का खलासा

- 10 लाख रुपए में हायर किए गए थे शूटर, पत्नी- प्रेमी समेत 5 लोग अरेस्ट

- पत्नी और प्रेमी समेत पांच आरोपित गिरफ्तार

प्र\Bमुख संवाददाता, नोएडा

सेक्टर-132 में \Bगुरुवार सुबह हुई इलेक्ट्रिशियन पंकज मिश्रा की हत्या उसकी पत्नी और प्रेमी ने ही कराई थी। इसके लिए 10 लाख रुपये की सुपारी पर भाड़े के दो शूटर हायर किए गए थे। हत्या से पहले बदमाशों को 50 हजार रुपये पेशगी और तमंचे- कारतूस भी उपलब्ध करवाए। पुलिस ने घटना का खुलासा करते हुए मृतक की पत्नी, उसके प्रेमी और तीन शूटरों को गिरफ्तार कर लिया है। उनके कब्जे से एक पिस्टल और बाइक भी बरामद की गई है।

एसएसपी वैभव कृष्ण ने बताया कि मूल रूप से अयोध्या निवासी पंकज मिश्रा भंगेल गांव में पत्नी शैला और 10 साल के बेटे के साथ रहते थे। वह सेक्टर 134 जेपी कॉसमॉस सोसायटी में इलेक्ट्रिशियन का काम करते थे। गुरुवार सुबह करीब 8 बजे वह साइकल से काम पर जा रहे थे। सेक्टर 132 में निर्माणाधीन आईटी सोसायटी के सामने पहुंचने बाइक सवार दो बदमाशों ने गोली मारकर उनकी हत्या कर दी थी। जांच में पता चला कि इस हत्याकांड में मृतक की पत्नी शैला मिश्रा उर्फ निधि के सेक्टर 82 केंद्रीय विहार निवासी सुरेश सिधवानी से संबंध थे। शैला एक कंपनी में काम करती थी। वहीं पर उसकी मुलाकात सुरेश से हुई थी। सुरेश की जनवरी 2016 में शादी हुई और दिसंबर 17 में अफेयर की वजह से दोनों में तलाक हो गया।

एक दिन पंकज मिश्रा ने अपनी पत्नी की वाट्सऐप चैट पढ़ ली और वह उसे रोकने लगा। उसे बाधक बनते देख शैला ने सुरेश से उसे रास्ते से हटाने के लिए कहा। सुरेश ने अपने परिचित मकेनिक नंगला चरणदास निवासी इंद्रजीत से पंकज की हत्या की बात की। उसने 10 लाख रुपये में हत्या की सुपारी ले ली। इसके बाद इंद्रजीत ने अपने स्कूली दिनों के दोस्त ककराला निवासी मोनू कुमार से बात करके सुरेश से मिले 50 हजार रुपये पेशगी और पिस्टल व 3 गोलियां दीं। मोनू ने गेझा गांव में रहने वाले अपने दोस्त सूरज तंवर को साथ लिया और गुरुवार सुबह पंकज का बाइक से पीछा करना शुरू किया। सेक्टर 132 में सुनसान जगह दिखने पर उन्होंने पंकज को गोली मारी और बाइक से भाग गए। दोनों को इस काम के लिए 5 लाख रुपये देने का वादा था। यह पैसा शैला मिश्रा के जेवरात बेचकर दिया जाना था। सूरज तंवर (19) गेझा गांव के एक स्कूल में 12वीं कक्षा का छात्र है।

Measure
Measure